AUS vs SA , WTC Final 2025: WTC के Final में द. अफ्रीका खिताब के करीब, मार्करम का नाबाद शतक
सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (नाबाद 102) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा (नाबाद 65) के साथ 143 रन की अटूट साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में शुक्रवार को तीसरे दिन के समापन पर दो विकेट पर 213 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
![]() लंदन : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक पूरा करने पर खुशी का इजहार करते दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम। |
जीत के लिए 282 रन का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ने और 27 साल में अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए और 69 रन की जरूरत है जबकि उसके आठ विकेट बचे है।
बावुमा ने बायें पैर की मांसपेशियों की ¨खचाव के बावजूद दुनिया की सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने क्रीज पर डटे रहने का साहसिक फैसला कर मार्करम का शानदार तरीके से साथ निभाया।
ऑस्ट्रेलिया के चारों मुख्य गेंदबाजों के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1500 से ज्यादा विकेट है लेकिन मिचेल स्टार्क(53 रन पर दो विकेट) के अलावा किसी को भी सफलता नहीं मिली। इस मैच के शुरुआती दो दिन 14-14 विकेट गिरे थे लेकिन तीसरे दिन परिस्थितियों बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी जिसका दक्षिण अफ्रीका ने पूरा फायदा उठाया।
मार्करम ने स्टंप्स होने से कुछ समय पहले जोश हेजलवुड के खिलाफ चौका लगाकर टेस्ट करियर का आठवां और शायद सबसे अहम शतक लगाया। दिन का खेल खत्म होते-होते मैच का रुख पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की तरफ मुड़ गया लेकिन दिन के शुरुआती सत्र के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था।
स्टार्क (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी और आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (17) के साथ 59 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 144 रन से की और कगिसो रबाडा ने दिन के तीसरे ओवर में ही नाथन लियोन (दो) को पगबाधा कर उसे नौवां झटका दिया। लियोन ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 65वें ओवर में केशव महाराज के हाथों हेजलवुड को कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म किया स्टार्क ने तीन घंटे से अधिक की पारी में 136 गेंद का सामना कर पांच चौके लगाये।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया (पहली पारी) : 212
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) : 138
आस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) :
मारनस लाबुशेन का वेरेयन बो यानसेन 22
उस्मान ख्याजा का वेरेयन बो रबाडा 06
कैमरून ग्रीन का मुलडर बो रबाडा 00
स्टीवन स्मिथ पगबाधा बो एनगिडी 13
ट्रेविस हेड बो मुलडर 09
बीयू वेबस्टर पगबाधा बो एनगिडी 09
एलेक्स कैरी पगबाधा बो रबाडा 43
पैट कमिंस बो एनगिडी 06
मिचेल स्टार्क नाबाद 58
नाथन लियोन पगबाधा बो रबाडा 02
जोश हेजलवुड का महाराज बो मार्करम 17
अतिरिक्त : 22
कुल (65 ओवर में सभी आउट) 207
विकेट पतन : 1/28, 2/28, 3/44, 4/48, 5/64, 6/66, 7/73, 8/134, 9/148, 10/207
गेंदबाजी : कैगिसो रबाडा 18-1-59-4, माकरे यानसेन 18-3-58-1, वियान मुलडर 8-0-18-1, लुंगी एनगिडी 13-1-38-3, केशव महाराज 6-1-17-0, ऐडन मार्करम 2-1-5-1
दक्षिण अफ्रीका (दूसरी पारी):
ऐडन मार्करम नाबाद 102
रयान रिकेलटन का कैरी बो स्टार्क 06
वियान मुलडर का लाबुशेन बो स्टार्क 27
तेम्बा बावुमा नाबाद 65
अतिरिक्त : 13
कुल (56 ओवर में दो विकेट पर) 213
विकेट पतन : 1/9, 2/70
गेंदबाजी : मिचेल स्टार्क 9-0-53-2, जोश हेजलवुड 13-0-43-0, पैट कमिंस 10-0-36-0, नाथन लियोन 18-3-51-0, बीयू वेबस्टर 4-0-11-0, ट्रेविस हेड 2-0-8-0
| Tweet![]() |