Piyush Chawla retirement: पीयूष चावला ने की सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा

Last Updated 07 Jun 2025 10:17:35 AM IST

Piyush Chawla retirement: भारत की दो विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने दो दशक से अधिक लंबे करियर के बाद शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।


पीयूष चावला

इस 36 साल के खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये संन्यास की घोषणा करने के साथ ‘नये सफर’ की शुरुआत का जिक्र किया लेकिन उसके बारे में कोई विवरण नहीं दिया। 

चावला ने लिखा, ‘मैदान पर दो दशक से ज्यादा समय बिताने के बाद अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंभले ही क्रीज से दूर जा रहा हूं लेकिन मेरे अंदर क्रिकेट हमेशा जिंदा रहेगा। अब मैं इस खूबसूरत खेल की भावना और सबक के साथ एक नये सफर पर निकलने के लिए उत्सुक हूं।’

चावला 2007 और 2011 में क्रमश: भारत की टी20 और वनडे विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य थे।

उन्होंने तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और खेल के तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में 43 विकेट लिए।

चावला ने कहा, ‘शीर्ष स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक का सफर मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा है। ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment