IPL 2025: ईशान की पारी से जीते सनराइजर्स
IPL 2025: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की।
![]() विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन |
पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 231 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर आउट हो गयी।
जवाबी पारी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत की और सात ओवर में पहला विकेट गिरने से पहले 80 रन जोड़ दिये। बाद में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और अन्य गेंदबाजों ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया, जिससे पूरी टीम 189 रन पर ही सिमट गयी। पैट कमिंस ने तीन और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिये।
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से फिल साल्ट ने 32 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाये। जबकि विराट कोहली ने 25 गेंदों पर 43 रन का योगदान किया। अन्य बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं कर पाये।
इससे पहले ईशान किशन ओवर बाकी नहीं रहने के कारण अपना शतक छह रन की कमी से पूरा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 48 गेंद की अपनी नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के जड़कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया।
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा (17 गेंद में 34), हेनरिक क्लासेन (13 गेंद में 24), अनिकेत वर्मा (नौ गेंद में 26 रन) और ट्रेविस हेड (10 गेंद में 17 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। आरसीबी के लिए रोमारियो शेर्फड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि भुवनेर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हेड ने यश दयाल के खिलाफ चौके से अपना खाता खोला तो वहीं अभिषेक ने भुवनेश्वर और दयाल दोनों के खिलाफ छक्के और चौके जड़े। हेड ने चौथे ओवर में एनगिडी का स्वागत चौके से किया तो वहीं अभिषेक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर 3.3 ओवर में टीम का पचासा पूरा किया। वह हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को कैच देकर पवेलियन लौटे। भुवनेश्वर ने अगले ओवर में हेड की पारी पर विश्राम लगाकर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलायी। क्रीज पर आये क्लासेन ने एनगिडी की गेंद को दर्शकों के पास भेजा टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 71 रन बना लिये।
उन्होंने सातवें ओवर में सुयश के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर टीम की रन गति को बनाये रखा। सुयश के अगले ओवर में ईशान किशन के दो चौके के बाद क्लासेन ने भी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर नौवें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। इस लेग स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज को लांग ऑन पर शेर्फड के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। अनिकेत वर्मा ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाते हुए नौ गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया लेकिन वह कृणाल पंड्या का पहला शिकार बन गये।
| Tweet![]() |