IPL 2025 : आरसीबी-केकेआर का मैच बारिश के कारण रद्द

Last Updated 18 May 2025 09:10:55 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच बारिश के कारण रद्द। दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।


इसके साथ ही बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गयी है। अब तक कोलकाता के अलावा चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं।

भारत-पाकिस्तान युद्ध के माहौल के कारण आईपीएल स्थगित किये जाने के बाद  यह पहला मुकाबला था, जो नहीं खेला जा सका। 

दोपहर से ही यहां बारिश का नजारा था। अम्पायर मैदान पर काफी समय तक नहीं आये। रात 10.30 बजे आखिरकार मैच को रद्द करने फैसला लिया गया।

खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रुम में आराम फरमाते दिखे। लेकिन स्टेडियम के भीतर और बाहर दर्शक के उत्साह में कमी नजर नहीं आयी।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment