IPL के 16 या 17 मई से फिर शुरू होने की संभावना, कोलकाता से बाहर हो सकता है फाइनल, आज घोषित हो सकता है कार्यक्रम

Last Updated 12 May 2025 09:50:51 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 16 या 17 मई को फिर से शुरू हो सकती है और इसके फाइनल का आयोजन कोलकाता से बाहर किए जाने की संभावना है।


IPL के 16 या 17 मई से फिर शुरू होने की संभावना, कोलकाता से बाहर हो सकता है फाइनल, आज घोषित हो सकता है कार्यक्रम

शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा ने लीग को फिर से शुरू करने की उम्मीद जगा दी है जिसे नौ मई को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों और बीसीसीआई के अधिकारियों ने लीग को फिर से शुरू करने की योजना पर रविवार को चर्चा की।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अब भी उपयुक्त कार्यक्रम बनाने पर काम कर रहा है। शुक्ला ने कहा, ‘अभी तक आईपीएल पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। 

बीसीसीआई अधिकारी समाधान पर काम कर रहे हैं। बीसीसीआई सचिव, आईपीएल अध्यक्ष फ्रेंचाइजी और सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं इसलिए बहुत जल्द हमें निर्णय के बारे में पता चल जाएगा। टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

आईपीएल के एक सूत्र ने बताया कि लीग लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच लखनऊ में होने वाले मैच के साथ फिर से शुरू होगी - यह मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ मई को खेला जाना था। एक सूत्र ने बताया, ‘सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है। टूर्नामेंट 16 या 17 मई को लखनऊ में फिर से शुरू होगा। अंतिम कार्यक्रम कल (सोमवार) साझा किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘सबसे अधिक संभावना है कि मैच चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और दिल्ली व धर्मशाला को और मैचों की मेजबानी नहीं मिलेगी। इन स्थानों से सभी उपकरण पहले ही हटा दिए गए हैं।’ सूत्र ने यह भी कहा कि क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर के लिए स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा जिसकी मेजबानी हैदराबाद को करनी थी लेकिन कोलकाता संभवत: एक जून को होने वाले फाइनल की मेजबानी से चूक सकता है क्योंकि उस दिन शहर में बारिश का पूर्वानुमान है।

सूत्र ने कहा, ‘अभी तक प्ले ऑफ चरण के लिए स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि बारिश कोलकाता में होने वाले फाइनल को प्रभावित कर सकती है। उस स्थिति में फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है।’

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में हम लीग के शेष मैचों की मेजबानी करने वाली फ्रेंचाइजी, प्रसारकों, प्रायोजकों और राज्य संघों के साथ परामर्श शुरू करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय आईपीएल के महत्व को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने के समय को अंतिम रूप देने से पहले भारत सरकार की मंजूरी लेना भी विवेकपूर्ण और आवश्यक होगा।’

यह संभव है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को बृहस्पतिवार को रद्द हुए मैच के लिए एक-एक अंक दिया जाए। पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढते तनाव के कारण धर्मशाला में मैच रोकना पड़ा। खिलाड़ियों को बस से पंजाब के जालंधर ले जाया गया जहां से वे ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। अगर शेष 16 मैचों की मेजबानी के लिए केवल चार स्थलों को चुना जाता है तो दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को घरेलू मुकाबलों के आयोजन का मौका नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट के बाकी मैच हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और लखनऊ तक सीमित रहेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं और चार प्ले ऑफ स्थान के लिए सात टीम दावेदार हैं। गुजरात टाइटन्स अभी 16 अंक और 0.793 के बेहतर नेट रन रेट के साथ तालिका में सबसे आगे है। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (16 अंक, 0.482 नेट रन रेट), पंजाब किंग्स (15), मुंबई इंडियंस (14), दिल्ली कैपिटल्स (13), कोलकाता नाइट राइडर्स (11) और लखनऊ सुपर जायंट्स (10) का नंबर आता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment