IPL 2025: भारत और पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सुरक्षा के मद्देनजर BCCI का फैसला

Last Updated 09 May 2025 01:39:12 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बढते सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया और बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट जारी रखना सही नहीं होगा ।


जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे।’’

लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।

अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने के मतलब है कि बोर्ड सही समय पर बाकी मैच करायेगा लेकिन तनाव कम होने के बाद ही इसके बारे में ब्यौरा मिल सकेगा ।

आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित चार नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे।

भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

हवाई हमले के अलार्म और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।

इससे पहले दिन में, लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था।

लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट जायेंगे । पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था।

आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया ,‘‘ खिलाड़ी ठीक हैं लेकिन जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर चिंता तो है ।’’

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं।

आईपीएल में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मैच खेला जाना था जो अब स्थगित है ।

लीग के स्थगित होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा ,‘‘देश सबसे पहले ।’’

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिखा ,‘‘ हमारी ढाल भारतीय सैन्यबल । देश सबसे पहले ।’’

सिडनी ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान में हालात पर नजर रखे हुए है । न्यूजीलैंड क्रिकेटर संघ ने भी मौजूदा टकराव के कारण भारत और पाकिस्तान में सुरक्षा हालात पर चिंता जताई है ।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment