Women Asia Cup 2024: बांग्लादेश मलयेशिया को हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

Last Updated 25 Jul 2024 06:42:04 AM IST

Women Asia Cup 2024: बांग्लादेश महिला टीम ने मुर्शिदा खातून (80 रन) और कप्तान निगार सुल्ताना (नाबाद 62) के अर्धशतकों की बदौलत बुधवार को यहां महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में मलयेशिया को 114 रन से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें उसका सामना 26 जुलाई को भारतीय टीम से होगा।


बांग्लादेश मलयेशिया को हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

वहीं शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी।

श्रीलंका ने बुधवार को ग्रुप मैच में थाईलैंड को 51 गेंद रहते 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

बांग्लादेश ने मुर्शिदा के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और निगार के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 89 रन की साझेदारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह टीम का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।  इसके बाद बांग्लादेश ने कसी गेंदबाजी से मलयेशिया को 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 77 रन ही बनाने दिए।

मलयेशिया इस तरह टूर्नामेंट में अपने अभियान में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका। मलयेशिया के लिए एल्सा हंटर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।द

भाषा
दाम्बुला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment