T20 World Cup 2024: नॉर्किया का कहर, दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर छह विकेट से जीत

Last Updated 04 Jun 2024 08:38:01 AM IST

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ( Enrique Norcia) ने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट लिए जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया।


दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया

नॉर्किया, कैगिसो रबाडा और केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 77 रन पर समेट दिया।

श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी-20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई। नुवान तुषारा के रन आउट के साथ ही श्रीलंकाई पारी 19.1 ओवर में खत्म हो गई।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की राह भी आसान नहीं थी। नासाउ स्टेडियम पर चुनौतीपूर्ण हालात में श्रीलंका ने पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट 27 रन पर निकाल दिए थे। स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।

लक्ष्य छोटा होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। अब वह 1.048 के नेट रनरेट के साथ दो अंक लेकर ग्रुप डी में शीर्ष पर है। बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड भी इसी ग्रुप में हैं। हेनरिक क्लासेन ने 15वें ओवर में हसरंगा को एक छक्के समेत 11 रन लेकर दक्षिण अफ्रीका की जीत पर लगभग मुहर लगा दी।

इससे पहले नुवान तुषारा ने दूसरे ओवर में रीजा हेंडरिक्स को आउट किया। मैथ्यूज के ओवर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम के पेट में गेंद लगी जिससे उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी।

उन्होंने कवर्स में शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में दासुन शनाका की गेंद पर स्लिप में कामिंदु मेंडिस को कैच दे बैठे। इससे पहले नॉर्किया ने चौतरफा तेज आक्रमण की अगुआई करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दस रन देकर चार विकेट था। रबाडा ने 21 रन देकर दो जबकि स्पिनर केशव महाराज ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह रही जो धीमी आउटफील्ड पर जूझते नजर आए। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए यह विकेट अनुकूल थी।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment