T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान पर की जीत दर्ज

Last Updated 04 Jun 2024 08:33:25 AM IST

T20 World Cup 2024: रूबेन ट्रम्पेलमैन की शानदार गेंदबाजी और डेविड वीज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराकर टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।


ब्रिजटाउन : ओमान के खिलाफ सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते डेविड वीज।

ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 109 रन ही बना पाई।

नामीबिया ने वीज और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से सुपर ओवर में 21 रन बनाए। जिसमें वीजे ने चार गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए जबकि इरास्मस ने दो गेंदों में दो चौके जड़े। वीज ने इसके बाद गेंद संभाली और ओमान को 10 रन ही बनाने दिए।

इससे पहले ट्रम्पेलमैन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली दो गेंदों पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 21 रन देकर चार विकेट लिए जो नामीबिया की तरफ से टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें वीज का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रम्पेलमैन ने मैच की पहली दो गेंदों पर सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और ओमान के कप्तान आकिब इलियास को आउट किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एक और विकेट लिया।

ओमान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें खालिद कैल ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा जीशान मकसूद ने 22 और अयान खान ने 15 रन का योगदान दिया। नामीबिया की तरफ से जान फ्राइंिलक ने 48 गेंदों 45 रन बनाए।

उनके अलावा निकोलस डाविन (24) और इरास्मस (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। ओमान की तरफ से मेहरान खान ने सात रन देकर तीन विकेट लिए और मैच को सुपर ओवर तक खींच दिया।

नामीबिया के कप्तान इरास्मस सुपर ओवर में गेंद ट्रम्पेलमैन को सौंप सकते थे लेकिन उन्होंने वीज के अनुभव पर भरोसा दिखाया और दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस ऑलराउंडर ने टीम को निराश नहीं किया।

भाषा
ब्रिजटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment