Navjot Sidhu IPL 2024 : 10 साल बाद कमेंट्री बॉक्स में फिर दिखेंगे नवजोत सिद्धू, IPL से करेंगे शुरूआत

Last Updated 20 Mar 2024 11:08:11 AM IST

Navjot Sidhu IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल - IPL) के जरिए लगभग एक दशक बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने के लिए तैयार भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि इस लीग से केवल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी अपनी टी-20 विश्व कप टीम के चयन में मदद मिलेगी।


भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू

इस 60 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को कमेंट्री किए हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन वहां कमेंट्री बॉक्स में अपनी वापसी से तीन दिन पहले हमेशा की तरह उत्साहित हैं।

सिद्धू ने कहा, ‘क्रिकेट मेरा पहला प्यार है। अगर आपका शौक आपका पेशा बन जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। एक बत्तख का बच्चा कभी तैरना नहीं भूलेगा, मैं कमेंट्री में उसी तरह उतरूंगा जैसे मछली पानी में उतरती है।’

सिद्धू ने कमेंट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी लेकिन इसके बाद वह राजनीति में व्यस्त हो गए थे। अब वह आईपीएल के साथ अपनी पुरानी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के तुरंत बाद जून में टी-20 विश्व कप खेला जाएगा।

सिद्धू ने कहा, ‘आईपीएल वि कप के लिए माहौल तैयार करेगा। इस दौरान कोई अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होगा। दुनिया की नजरें आईपीएल पर टिकी रहेंगी।

इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में जगह बना सकते हैं।’

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले टी-20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनकी आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना है। सिद्धू ने इन दोनों का टीम में चयन का समर्थन किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment