IPL 2024 : KKR के हर्षित राणा बोले, मिशेल स्टार्क के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं

Last Updated 15 Mar 2024 10:40:13 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा टीम की पेस बैटरी में एक महत्वपूर्ण दल होंगे और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे।


IPL 2024

चोट से उबरने के बावजूद हर्षित इस सीजन में काफी उम्मीद के साथ उतरेंगे। साल 2023 में उनका सीज़न अच्छा रहा, जिसके कारण उन्हें भारतीय कैंप में बुलाया गया। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं।

उन्‍होंने केकेआर नाइट क्लब के हवाले से कहा, “मुझे चोट से निपटने में बहुत कठिनाई हुई। खेल से ढाई महीने दूर रहना पड़ा और इस तरह की चोटें आप पर मानसिक प्रभाव डालती हैं।

इसके बावजूद मैं सकारात्मक सोचता रहा और खुद से कहता रहा कि जितना अधिक मैं खुद पर काम करूंगा, उतना ही अधिक मुझे आईपीएल में वापसी करने पर फायदा होगा।”

हर्षित ने कहा कि टीम इंडिया के साथ कुछ दौरों और भारतीय कैंप में समय बिताने के बाद उनमें कुछ सकारात्मक बदलाव आए हैं।

वह मिचेल स्टार्क के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्‍होंने कहा, “उनके टीम में शामिल होने को लेकर काफी उत्साह हूं और मुझे उनके जैसे बड़े खिलाड़ी से बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी।

चाहे उनके साथ मैच खेलना हो या ट्रेनिंग, मैं सीखने की कोशिश करूंगा, जिससे मेरे खेल को फायदा होगा।“

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment