WPL 2024: गुजरात टाइटंस ने यूपी वारियर्स को 8 रनों से हराया

Last Updated 12 Mar 2024 07:34:11 AM IST

अरुण जेटली स्टेडियम में सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के 18वें मैच में निचले पायदान पर रहने वाली गुजरात जायंट्स ने कड़े मुकाबले में यूपी वारियर्स को आठ रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की


WPL 2024

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी (52 गेंदों में 74 रन) के नाबाद अर्धशतक की मदद से, जबकि साथी सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 30 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और शुरुआती विकेट के लिए 60 रन जुटाए। लेकिन गुजरात जायंट्स नियमित अंतराल में विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सके।

एशले गार्डनर (15) और कैथरीन ब्राइस (11) दोहरे आंकड़े तक पहुंचने वाले गुजरात के अन्य बल्लेबाज थे। सोफी एक्लेस्टोन (3-38) और दीप्ति शर्मा (2-22) ने पांच विकेट साझा किए।

जीत और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 153 रनों का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। उन्होंने अपनी कप्तान एलिसा हीली (4), किरण नवगिरे (0) और चमारी अथापथु (0) को जल्दी-जल्दी खो दिया।

दीप्ति शर्मा ने अकेले संघर्ष करते हुए 60 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए और पूनम खेमनार (26 गेंदों में 36 रन) की मदद से यूपी वॉरियर्स को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा। शबनम एमडी चार ओवर में 3-11 के साथ गुजरात जायंट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुईं।

दीप्ति ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और छठे विकेट के लिए 109 रन जोड़े, लेकिन प्रगति बहुत धीमी थी और यूपी वारियर्स ने अंत तक आगे बढ़ने के लिए खुद को बहुत बड़ी बाधा बना लिया। आखिरकार वे आठ रन से चूक गए।

संक्षिप्त स्कोर :

गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 152/8 (लौरा वोल्वार्ड्ट 43, बेथ मूनी 74 नाबाद; सोफी एक्लेस्टोन 3-38, दीप्ति शर्मा 2-22) ने यूपी वारियर्स को 20 ओवर में 144/5 (दीप्ति शर्मा 88 नाबाद, पूनम खेमनार 36), शबनम एमडी 3-11) आठ रन से हराया।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment