IND vs ENG 5th Test : भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराकर टेस्ट सीरिज 4-1 से जीती

Last Updated 09 Mar 2024 01:53:34 PM IST

एचपीसीए स्टेडियम में पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराकर टेस्ट सीरिज 4-1 से जीतकर अपने नाम कर ली।


इंग्लैंड के खिलाफ पांच चटकाने के बाद अश्विन।

भारत की यह बेहतरीन जीत रही।

भारतीय टीम के लिए आर. अश्विन का यह यादगार 100वां टेस्‍ट बन गया।,जहां उन्‍होंने मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए।

इस मैच को भारत ने आसानी से एक पारी और 64 रन से जीतने में कामयाब रहा है।

बता दें कि इस जीत में योगदान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक, यशस्‍वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल के अर्धशतक का भी योगदान रहा है।

इस सीरिज में 5 डेब्‍यू भारत की ओर से हुए और सभी नए खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद भी 4-1 से यह सीरीज जीत ली।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम डब्‍ल्‍यूटीसी तालिका (WTC Tale) में पहले स्‍थान पर भी पहुंच गई है।

यह टेस्‍ट इस वजह से भी यादगार रहा क्‍योंकि 700 टेस्‍ट विकेट लेने वाले जेम्‍स एंडरसन तीसरे गेंदबाज और केवल पहले तेज गेंदबाज बने हैं।

कुलदीप ने भी इस टेस्‍ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए और इंग्‍लैंड की पारी को पूरी तरह से बिखेर कर रख दिया था।

भारत की ओर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

अश्विन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि कुलदीप यादव ने दो और अजय जडेजा ने एक बल्लेबाजों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए।

100वें टेस्‍ट में रवि अश्विन ने अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है। जहां उन्‍होंने 128 रन देकर नौ विकेट लिए। मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने भी अपने 100वें टेस्‍ट में ऐसा किया था लेकिन रनों के मामले में वह आगे निकल गए।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज 84 ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए।

इससे पहले सुबह, ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने टेस्ट में अपना दूसरा पांच विकेट लिया, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस प्रारूप में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए, क्योंकि इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 477 रन पर आउट कर दिया।

एंडरसन के अपना 700 वां टेस्ट विकेट लेने से पहले, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने ओवरनाइट स्कोर में चार और रन जोड़े। एंडरसन ने कुलदीप को ऑफ-स्टंप के बाहर पोकिंग करने का लालच दिया और कीपर बेन फोक्स को एक आसान कैच दिया, जिससे नौवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी समाप्त हुई।

एंडरसन इसके साथ ही श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708 विकेट) के बाद 700 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इसके बाद बशीर ने अपने पांच विकेट हासिल किए जब उन्होंने फ्रंट फुट पर बुमराह को आगे बढ़ाया और उन्हें पीछे से स्टंप आउट कर भारत की पारी जल्दी खत्म कर दी।

बशीर 21 साल की उम्र से पहले टेस्ट में दो बार पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज भी बन गए। हालांकि बीसीसीआई के अनुसार, भारत के कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण मैदान पर नहीं उतर सके, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली। भारत के 259 रनों की बढ़त लेने का मतलब था कि मेजबान टीम ने इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था।

यह तब सच हुआ जब डकेट ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश की, लेकिन पिच पर आगे आने के बाद पूरी तरह से गलत लाइन पर खेल गए और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। क्रॉली 16 गेंदों में शून्य पर आउट होने वाले थे, शॉर्ट लेग ने अश्विन की गेंद पर उनका फ्लिक पकड़ लिया ।

परेशान ओली पोप ने अश्विन को पारी का तीसरा विकेट दिलाया। जॉनी बेयरस्टो ने अपने स्ट्रोकप्ले में आक्रामकता दिखाते हुए 31 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। लेकिन कुलदीप की तेज टर्न का जवाब नहीं दे पाने के कारण वह पगबाधा आउट हो गए, रीप्ले में गेंद लेग-स्टंप के ऊपर से टकराती दिख रही थी।

अश्विन एक और ओवर के लिए वापस आए और उनका यह कदम तब फलदायी साबित हुआ जब लंच के समय उनके स्लाइडर ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। जो रूट ने 52 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा है, लेकिन ज्यादा बल्लेबाजी नहीं होने के कारण भारत अगले सत्र में खेल खत्म कर सकता है।

समयलाइव डेस्क
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment