सीएसके का मैच विनर प्लेयर आधे सीजन से हुआ बाहर
आईपीएल 2024 के आगाज में अब चंद हफ्ते बाकी हैं, लेकिन इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को करारा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर डेवोन कॉनवे आधे से ज्यादा सीजन तक टीम से बाहर हो सकते हैं।
CSK |
डेवोन कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे पर चोट लग गई। उन्हें इस हफ्ते सर्जरी करवानी है, जिससे वह कम से कम आठ हफ्ते तक बल्ला नहीं उठा पाएंगे।
चोटिल होने के कारण उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और फिर टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस मामले में अपडेट देते हुए कहा है कि स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे चोटिल हो गए हैं और उन्हें ठीक होने में कम से कम आठ हफ्ते लगेंगे।
इस ताजा अपडेट के अनुसार यह स्पष्ट है कि कॉनवे आईपीएल 2024 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और पहले मैच में सीएसके का सामना चेन्नई के चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
| Tweet |