AUS vs WI : आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 11 रन से हराया, वार्नर ने 100वें टी-20 मैच में 36 गेंद में जड़े 00 रन
AUS vs WI : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने 100वें टी-20 मैच में 36 गेंद में 70 रन जड़े जिसके बाद स्पिनर एडम जम्पा के (26 रन देकर) तीन विकेट से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 11 रन से शिकस्त दी।
![]() वेस्ट इंडीज के खिलाफ अर्धशतक जमाने पर आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर। |
वार्नर और टिम डेविड (17 गेंद में नाबाद 37 रन) की आक्रामक पारियों से आस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।
वेस्ट इंडीज की टीम ने ब्रेंडन किंग (53) और जॉनसन चाल्र्स (42) की बदौलत तेज शुरुआत की लेकिन जम्पा के महत्वपूर्ण मौकों पर दिए गए झटकों से आस्ट्रेलिया ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन ही बनाने दिए।
आस्ट्रेलिया के पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वार्नर ने कहा कि वह छोटे प्रारूप से संन्यास लेने से पहले आगामी टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम अगले तीन हफ्तों में छह टी-20 मैच खेलेगी। उसने वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज को 3-0 से शिकस्त दी थी।
तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को एडीलेड में खेला जाएगा।
| Tweet![]() |