IND vs ENG, 1st Test Day 4 : पोप के 196 रन से इंग्लैंड का स्कोर 420 रन, भारत को 231 रन का लक्ष्य

Last Updated 28 Jan 2024 12:54:16 PM IST

ओली पोप (Ollie Pope) के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य दिया ।


पोप के 196 रन से इंग्लैंड का स्कोर 420 रन, भारत को 231 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज पोप ने 278 गेंद की पारी में 21 चौके लगाये।

लंच से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया । बुमराह ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिये ।

भारत स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी : 246 रन
भारत पहली पारी : 436 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी :

जाक क्रॉली का रोहित बो अश्विन 31
बेन डकेट बो बुमराह 47
ओली पोप बो बुमराह 196
जो रूट पगबाधा बो बुमराह 2
जॉनी बेयरस्टो बो जडेजा 10
बेन स्टोक्स बो अश्विन 6
बेन फोक्स बो पटेल 34
रेहान अहमद का भरत बो बुमराह 28
टॉम हार्टली बो अश्विन 34
मार्क वुड का भरत बो जडेजा 0
जैक लीच नाबाद 0
अतिरिक्त : 32 रन
कुल योग : 102 . 1 ओवर में 420 रन
विकेट पतन : 1 . 45, 2 . 113, 3 . 117, 4 . 140, 5 . 163, 6 . 275, 7 . 339, 8 . 419, 9 . 420
गेंदबाजी :
बुमराह     16.1 . 4 . 41 . 4
अश्विन     29 . 4 . 126 . 3
पटेल     16 . 2 . 74 . 1
जडेजा     34 . 1 . 131 . 2
सिराज     7 . 1 . 22 . 0

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment