Cooch Behar Trophy Final 2024: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में प्रखर चतुर्वेदी की नाबाद 404 रन की पारी ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
प्रखर चतुर्वेदी ने रविवार को मुंबई के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में नाबाद 404 रन बनाते हुए युवराज सिंह के 25 साल पुराने सर्वोच्च व्यक्ति स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
![]() प्रखर चतुर्वेदी |
चतुर्वेदी ने 1999 में युवराज सिंह द्वारा बिहार के खिलाफ बनाये 358 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
इसके साथ ही वह वर्ष 2011-12 सत्र में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए विजय जोल के नाबाद 451 रन के बाद वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की सूची में नंबर दो पर आ गए। वे इस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
प्रखर चतुर्वेदी की इस अदभुत पारी की बदौलत कर्नाटक ने फाइनल में मुंबई को हरा दिया।
चतुर्वेदी ने कुल 638 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 46 चौके और तीन छक्के लगाए।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन की पारी खेलकर कर्नाटक के प्रखर चतुव्रेदी कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।’
| Tweet![]() |