IND vs AUS, 2nd T20: भारत की आस्ट्रेलिया पर 44 रन से जीत

Last Updated 27 Nov 2023 06:31:54 AM IST

रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुआई में गेंदबाजों के दमखम से भारत ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को आस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज के दो 2-0 की बढत बना ली।


तिरुनवंतपुरम : आस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाने पर यशस्वी जायसवाल को बधाई देते रुतुराज गायकवाड।

इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप का अपना सबसे बड़ा स्कोर चार विकेट पर 235 रन बनाया। टी-20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस (25 गेंद में 45 रन) और टिम डेविड (22 गेंद में 37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रन जोड़कर भारत की परेशानियों को बढाया लेकिन लगातार ओवरों में दोनों के आउट होने से मैच पर उनकी पकड़ ढीली हो गयी। कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था। भारत के लिए बिश्नोई ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए। अक्षर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए।

भारत के लिए रुतुराज ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंद 77 और ईशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने नौ चौके और दो छक्के जबकि ईशान तीन चौके और चार छक्के जड़े। आस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (10 गेंद में 19 रन) ने शुरुआती दो ओवर में चार चौके जड़कर आस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी लेकिन रवि बिश्नोई ने तीसरे ओवर में उन्हें और पांचवें ओवर में पिछले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिस (चार गेंद में दो रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलायी। अक्षर ने ग्लेन मैक्सवेल (आठ गेंद में 12 रन) को पैवेलियन भेजा जिससे पावरप्ले के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन था।

अपने पहले ओवर में स्टीव स्मिथ (16 गेंद में 19 रन) से छक्का खाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे स्पैल में पारी के आठवें ओवर में इस अनुभवी बल्लेबाज को चलता किया। स्टोइनिस ने नौवें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए।

स्कोर बोर्ड

भारत -
यशस्वी जायसवाल का. जम्पा बो. एलिस     53
रुतुराज गायकवाड़ का. डेविड बो. एलिस     58
ईशान किशन का. एलिस बो. स्टोइनिस     52
सूर्यकुमार यादव का. स्टोइनिस बो. एलिस     19
रिंकू सिंह (नाबाद)    31
तिलक वर्मा (नाबाद0    07
अतिरिक्त -    15
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर)     235
विकेटपतन - 1/77, 2/164, 3/189, 4/221
गेंदबाजी - स्टोइनिस 3-0-27-1, एलिस 4-0-45-3, मैक्सवेल 2-0-38-0, एबोट     3-0-56-0, जम्पा 4-0-33-0, संघा 4-0-34-0

आस्ट्रेलिया -
स्टीव स्मिथ का. जायसवाल बो. कृष्णा     19
मैथ्यू शॉर्ट बो. रवि बिश्नोई     19
जोश इंग्लिस का. तिलक बो. रवि बिश्नोई    02
ग्लेन मैक्सवेल का. जायसवाल बो. अक्षर    12
मार्कस स्टोइनिस का. अक्षर बो. मुकेश     45
टिम डेविड का. रुतुराज बो. रवि बिश्नोई     37
मैथ्यू वेड (नाबाद)    42
सीन एबोट बो. कृष्णा     01
नाथन एलिस बो. कृष्णा    01
एडम जम्पा बो. अर्शदीप     01
तनवीर संघा (नाबाद)    02
अतिरिक्त -    10
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर)    191
विकेटपतन - 1/35, 2/39, 3/53, 4/58, 5/139, 6/148, 7/149, 8/152, 9/155
गेंदबाजी - अर्शदीप 4-0-46-1, कृष्णा     4-0-41-3, बिश्नोई 4-0-32-3, अक्षर 4-0-25-1, मुकेश 4-0-43-1

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment