ICC World Cup 2023 Final : पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

Last Updated 21 Nov 2023 06:35:35 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से शिकस्त मिलने के बाद निराशा में डूबे भारतीय खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में जा कर हौसला बढ़ाया।


मोहम्मद शमी को ढाढस बंधाते पीएम मोदी।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए मोदी यहां पहुंचे थे। भारत के 240 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए।

विश्व कप में लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में हार के बाद भारत के कई खिलाड़ियों की आंखे नम दिखी। भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताए पल को ‘एक्स’ पर साझा किया।

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल था तो वहीं मजबूत मानसिकता वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दिल भी इस हार से टूटा। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हार के बाद अपनी भावनाओं का इजहार किया। अय्यर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारा दिल टूट गया है, हम अब भी उस निराशा से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इससे उबरने में अभी और समय लगेगा।’

उन्होंने लिखा, ‘मेरा पहला विश्व कप एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। शुरुआत से अंत तक हमारा समर्थन करने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड), टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ, मेरे साथियों और आप सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अद्भुत अभियान के लिए बधाई।’

गिल ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर लिखा, ‘कल के मैच के बाद लगभग 16 घंटे हो गए लेकिन अभी भी उतना ही दर्द हो रहा है जितना पिछली रात हुआ था। कभी-कभी अपना सब कुछ दे देना पर्याप्त नहीं होता। हम अपने अंतिम लक्ष्य से पीछे रह गए लेकिन इस यात्रा में हर कदम हमारी टीम की भावना और समर्पण का प्रमाण रहा है।’

उन्होंने लिखा, ‘हमारे अविश्वसनीय प्रशंसकों के लिए, हमारे उतार-चढ़ाव में आपका अटूट समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह अंत नहीं है, यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम जीत नहीं जाते। जय हिंद।’ शमी ने एक और पोस्ट में लिखा, ‘आप कुछ मैच जीतते हैं, कुछ हारते हैं। हमारे लिए इसे पचा पाना मुश्किल है लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना होगा।’

भारत की 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अश्विन ने लिखा, ‘कल रात दिल बहुत बुरी तरह टूटा। टीम में हर किसी के लिए यह यादगार अभियान रहा। कोहली, शमी, रोहित और बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा, ‘आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज ‘आस्ट्रेलिया’ की सराहना किए बिना नहीं रह सकता। उन्होंने कल मैदान पर जो किया वह अविश्वसनीय था। उन्हें छठी विश्व कप जीत पर बधाई।’

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment