AUS vs BAN, ICC World Cup2023: आस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती, मैच सुबह 10.30 बजे से
सेमीफाइनल में जगह बना चुकी आत्मविास से ओतप्रोत आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के आखिरी लीग मैच में शनिवार को शाकिब अल हसन के बिना उतरने वाली बांग्लादेश के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी।
![]() आस्ट्रेलियाई टीम |
पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया ने पिछले छह मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम रही।
पैट क¨मस की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर बांग्लादेश ने तनावपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन की उम्मीदें कायम रखी हैं।
एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट किये जाने से वह मैच काफी तनावपूर्ण हो गया था। मेजबान पाकिस्तान समेत आठ शीर्ष टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी। बांग्लादेश आठवें स्थान पर है और इस पर बने रहने की कोशिश में होगा।
कप्तान शाकिब ने पिछले मैच में दो विकेट लिए और 65 गेंद में 82 रन बनाए लेकिन मैथ्यूज को आउट करने से उनकी खेलभावना पर सवाल उठे हैं। वह आखिरी मैच में बाएं अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सकेंगे। अनामुल हक को आखिरी मैच के लिए बुलाया गया है। नजमुल हुसैन शंटो इस मैच में कप्तानी करेंगे जिनके सामने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी।
| Tweet![]() |