SL vs BAN: विश्व कप में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय, ये खिलाड़ी खेलेंगे आज

Last Updated 06 Nov 2023 10:37:33 AM IST

SL vs BAN: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में विश्व कप टूर्नामेंट में दिन-रात के मुकाबले में 38वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।


श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है।

'टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने कहा कि यह पिच भले ही बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है लेकिन यहां पर रात को ओस के कारण गेंदबाज़ी करने में काफ़ी समस्या हो सकती है। आज हमारी टीम में मुस्तफ़िज़ुर नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर तंज़ीद खेल रहे हैं।

श्रीलंका के कप्तान कुसल ने कहा कि यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है, उसी लिए हमें पहले बल्लेबाज़ी करने में कोई समस्या है। इस पिच पर कम से कम तो 300 से ज़्यादा रन बनने चाहिए। हमारी टीम में आज दो बदलाव किए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि विश्व कप के मुकाबलों में सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी श्रीलंका और बांग्लादेश।

 

पिच रिपोर्ट : पिच पर हल्की सी घास है लेकिन इससे तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलेगा।

आज सेंट पिच पर मैच खेला जाएगा, यहां से स्क्वेयर बाउंड्री 63 मीटर ही और स्ट्रेट बाउंड्री 72 मीटर की है।

ब्रॉडकास्ट पर संजय मांजरेकर और इयन बिशॉप ने बताया है कि बल्लेबाज़ों इस पिच पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अंक तालिका

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment