NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले करेगा फील्डिंग, दोनों टीमों ने मैच में इन खिलाड़ियों को बदला

Last Updated 01 Nov 2023 01:33:46 PM IST

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) एकदिवसीय टूर्नामेंट के 32वें मैच के दिन-रात के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड (NZ vs SA)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।


न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले करेगा फील्डिंग

न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फ़र्ग्यूसन की जगह टिम साउदी एकादश में आए हैं और साउथ अफ़्रीकी टीम में भी एक बदलाव है और तबरेज़ शम्सी की जगह कगिसो रबाडा एकादश में आए हैं।

पिच की रिपोर्ट : ब्रॉडकास्ट पर सुनील गावस्कर ने बताया कि यह पिच एकदम सपाट और पाटा है और इस पर एक बार फिर से रनों का पहाड़ खड़ा हो सकता है।

न्यूज़ीलैंड: डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम † (c), ग्लेन फ़िलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

साउथ अफ़्रीका: क्विंटन डिकॉक †, तेम्बा बवूमा (c), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी
 

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment