Palestinian flag in Pakistan-Bangladesh match : पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के दौरान लहराया फलस्तीनी झंडा, चार को लिया हिरासत में

Last Updated 01 Nov 2023 08:14:27 AM IST

Palestinian flag in Pakistan-Bangladesh match: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच (ICC World Cup) के दौरान फलस्तीनी झंडा (Palestinian Flag) लहराने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया।


Pak-Bangladesh मैच के दौरान लहराया फलस्तीनी झंडा, 4 को लिया हिरासत में

 हालांकि, पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक चारों को मैदान पुलिस थाने में अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुरुआती पूछताछ के बाद चारों मैदान पुलिस थाने से चले गए हैं। वे बेल्ली, इकबालपोर और कराया पुलिस थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें गेट संख्या छह और ब्लॉक जी1 के पास फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में हिरासत में लिया था।

ईडन गार्डन्स में तैनात पुलिसकर्मी पहले तो समझ ही नहीं पाए कि प्रदर्शनकारी क्या कर रहे हैं।

फिर हिरासत में लिए जाने से पहले उन्होंने फलस्तीन का झंडा लहराया। लेकिन उन्होंने कोई नारा नहीं लगाया।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment