IND vs ENG, ICC World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

Last Updated 29 Oct 2023 06:37:05 AM IST

आईसीसी विश्व कप वनडे टूर्नामेंट (ICC World Cup) में जीत के रथ पर सवार सरपट भागती भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं गत विजेता को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश में रहेगी।


इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से उतरेगा भारत

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की घासरहित पिच पर होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जिस प्रकार के तेवर से खेल रही है उसे देखते हुए अंग्रेजों की सेना के लिए मुकाबला जीतना बेहद मुश्किल काम माना जा रहा है। 2019 के चैंपियन इंग्लैंड के लिये मौजूदा विश्व कप का सफर अब तक बेहद निराशाजनक रहा है,ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश भारत के खिलाफ जीत हासिल कर खोये आत्मविास को वापस पाने की होगी, हालांकि इसके लिये उन्हे कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली पर काबू पाना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है मगर बदले हालात में विराट को रोकना अंग्रेजों के लिए आसान नहीं होगा। वहीं विराट इस मैच में शतक लगाकर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं जबकि सफेद गेंद के क्रिकेट की नई परिभाषा गढ़ने वाले इंग्लैंड के सामने टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने की लड़ाई है। टी20 और वनडे क्रिकेट में अति आक्रामक खेल से इंग्लैंड को पिछले कुछ समय में सफलता जरूर मिली है लेकिन भारतीय हालात में यह दांव उलटा पड़ा है। नतीजा यह है कि मौजूदा चैम्पियन टीम लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर है। भारत को इस मैच में हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। स्पिनरों की मददगार पिच पर आम तौर पर शादरुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता लेकिन हार्दिक की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव व रविंद्र जडेजा का चयन तो तय है। तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को उतारने के लिये मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से एक को बाहर करना होगा। शमी ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाये थे लिहाजा उन्हें बाहर रखना मुश्किल होगा।

इकाना स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। ऐसे में यहां रनों का अंबार लगने की पूरी संभावना है। पिछले मुकाबले में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकार्ड रखने वाले रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल किये जाने पर भी खेल प्रेमियों की नजर रहेगी। कुलदीप यादव घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में भारत के लिये तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।

सिक्सर किंग रोहित शर्मा विश्वकप में विरोधी टीमों के लिये सिरदर्द साबित हुए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी कर गेंदबाजों पर दवाब बनाने की उनकी रणनीति अब तक कमाल की रही है जिसके चलते मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेखौफ होकर खेलने का मौका मिल रहा है। हालांकि इस विश्व कप में भारतीय मध्य क्रम की असली परीक्षा होनी अभी बाकी है। रोहित एंड कंपनी को  पता है कि इंग्लैंड कभी भी वापसी कर सकता है, इसलिये वह इसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। इंग्लैंड का प्रदर्शन उनके बल्लेबाज रूट की बल्लेबाजी पर काफी निर्भर करेगा। भारत की धीमी पिचों पर इस अंग्रेज बल्लेबाज का रिकार्ड अहम रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीसे टॉपली चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ब्रायडन कार्स ने उनकी जगह ली है। मार्क वुड फॉर्म में नहीं हें लेकिन मोईन अली व आदिल रशीद जैसे  स्पिनर परेशानी का सबब हो सकते हैं।

इकाना पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की सफलता का प्रतिशत बेहतर है, ऐसे में अब तक रन चेज करने में सफल रही भारतीय टीम अगर टॉस जीतती है तो उसका चयन पहले क्षेत्ररक्षण का होगा।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment