ICC World Cup : नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

Last Updated 17 Oct 2023 07:27:41 AM IST

South Africa vs Netherlands : विश्व कप में अब तक शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है और मंगलवार को नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करके वह अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी।


धर्मशाला : अभ्यास सत्र के दौरान स्ट्रेचिंग करते नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्डस।

पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया कि अब वह ‘चोकर्स ’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने के इरादे से आए हैं।

दिल्ली में पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद उसने 102 रन से जीत दर्ज की।इसके बाद लखनऊ में पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराया।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जहां अपने रसूख के अनुरूप नहीं खेल पा रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम ने प्रभावित किया है।

तीनों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाए जबकि हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर ने भी उपयोगी पारियां खेली। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने उसके गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं रहे लेकिन अगले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वापसी की।

डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक जमाया जबकि गेंदबाजी में मार्क जेनसेन और कैगिसो रबाडा प्रभावी रहे। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 177 रन से जीता। नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की नजरें बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होगी।

नीदरलैंड ने टी-20 विश्व कप 2009 में इंग्लैंड को लॉडर्स पर हराकर उलटफेर किया था।

स्कॉट एडवडर्स की अगुआई वाली टीम उस जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी लेकिन टी-20 और वनडे क्रिकेट में जमीन आसमान का अंतर है। वैसे क्रिकेट में चमत्कार होते हैं और दिल्ली में अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इसकी बानगी दी।

भाषा
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment