ICC World Cup : अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर, गुरबाज का आतिशी अर्धशतक

Last Updated 16 Oct 2023 06:20:40 AM IST

ENG vs AFG : कई एकतरफा मैचों के बाद 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्‍व कप एक अप्रत्याशित जीत के लिए तरस रहा था और अफगानिस्तान ने यहां रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड पर 69 रनों की जीत के साथ वह कमी पूरी कर दी।


अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज

ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन) और इकराम अलीखिल (58 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड पर 69 से पीटकर सबको चौंका दिया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में इंग्लैंड से बेहतर साबित हुई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिये।

राशिद खान ने जैसे ही अंतिम विकेट के रूप में मार्क वुड को बोल्ड किया अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत खुशी झलक देखते ही बन रही थी।

इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 विश्व कप में और मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में हुआ था और इंग्लैंड ने क्रमश: नौ विकेट और 150 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही जब दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फजलहक फारूकी ने जॉनी बेयरस्टो  को पगबाधा आउट कर पैवेलियन भेज दिया। वहीं 33 के स्कोर पर उसका दूसरा विकेट जो रूट के रूप में गिरा जिन्हें मुजीबुर रहमान ने बोल्ड किया। डेविड मलान को मोहम्मद नबी ने इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। मलान ने 39 गेंद में 32 रन बनाए।

इंग्लैंड को एक और जबर्दस्त झटका तब लगा जब नवीनुल हक ने कप्तान जोस बटलर को नौ रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। लियाम लिविंगस्टोन (10) को राशिद खान और सैम कुरेन (10) को मोहम्मद नबी ने आउट कर इंग्लैंड को पूरी तरह संकट में डाल दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों का इस कदर दबदबा था कि उसकी पारी का पहला छक्का 31वें ओवर में लगा जब हैरी ब्रूक ने मुजीब की गेंद को सीमा पार पहुंचाकर इंग्लैंड का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया। ब्रूक ने 61 गेंद में 66 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर ठोस शुरुआत की। पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किए। खतरनाक साबित हो रही इस साझेदारी को रशीद ने 17वें ओवर में तोड़ा जब जो रूट को कैच देकर जदरान (28) पैवेलियन लौटे। इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

स्कोर बोर्ड

अफगानिस्तान :
रहमानुल्लाह गुरबाज रन आउट     80
इब्राहिम जदरान का रूट बो रशीद     28
रहमत शाह स्ट बटलर बो रशीद     03
हशमतुल्लाह शाहिदी बो रूट     14
अजमतुल्लाह का वोक्स बो लिविंगस्टोन     19
इकराम अलीखिल का कुरेन बो टॉपली     58
मोहम्मद नबी का रूट बो वुड     09
राशिद खान का रूट बो रशीद     23
मुजीब उर रहमान का रूट बो वुड     28
नवीनुल हक रन आउट     05
फजलहक फारूकी नाबाद     02
अतिरिक्त :     15
कुल : (49.5 ओवर में सभी आउट)     284 विकेट पतन : 1/114, 2/122, 3/122, 4 . 152, 5/174, 6/190,7/233, 8/277, 9/277
गेंदबाजी : वोक्स 4-0-41-0, टॉपली 8.5-1-52-1, कुरेन 4-0-46-0, रशीद     10 -1-42-3,
मार्क वुड  9-0-50-2, लिविंगस्टोन 10-0-33 -1, जो रूट  4-0-19-1

इंग्लैंड :
जॉनी बेयरस्टॉ पगबाधा फारूकी    02
डेविड मलान का इब्राहिम बो नवी    32
जो रूट बो मुजीब    11
हैरी ब्रुक का इकराम बो मुजीब    66
जोस बटलर बो नवीनुल हक    09
लियोम लिविंगस्टोन पगबाधा राशिद खान    10
सैम कुरेन का रहमत बो नवी    10
क्रिस वोक्स बो मुजीब    09
आदिल रशीद का नवी बो राशिद खान    20
मार्क वुड बो राशिद खान    18
रीस टॉपली नाबाद    15
अतिरिक्त    13
कुल (40.3 ओवर में सभी आउट)    215
विकेट पतन : 1/3, 2/33, 3/68, 4/91, 5/117, 6/138, 7/160, 8/169, 9/198
गेंदबाजी : मुजीब उर रहमान 10-1-51-3, फजलहक फारूकी 7-0-50-1, नवीनुल हक 6-1-44-1, मोहम्मद नवी 6-0-16-2, राशिद खान 9.3-1-37-3, अजमतुल्लाह 2-0-13-0

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment