शाहीन अफरीदी ने बुमराह के पिता बनने पर दिया स्पेशल गिफ्ट, कहा- अल्लाह बेटे को हमेशा खुश रखे और नया बुमराह बने, देखें वीडियो

Last Updated 12 Sep 2023 06:38:41 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को पिता बनने पर बधाई दी और साथ ही उनके नवजात पुत्र के लिए एक नायाब तोहफा भी दिया।


शाहीन अफरीदी ने पिता बनने पर बुमराह को दी बधाई और दिया एक स्पेशल गिफ्ट

 दरअसल, एशिया कप सुपर फोर मैच के पहले दिन रविवार को बारिश के कारण अंपायरों ने बचे मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार को कराने की घोषणा की।

इसके बाद दोनो टीमें अपने किट बैग लेकर होटल में प्रस्थान करने की तैयारी कर रही थी कि इस बीच अफरीदी बुमराह के पास पहुंचे और उनको पिता बनने की बधाई देते हुए कहा कि भाई बहुत बहुत मुबारक हो। उन्होंने एक डिब्बा बुमराह के हाथ में थमाते हुए कहा  ‘ये तेरे शहजादे के लिए है।’ बुमराह ने मुस्करा कर अफरीदी को शुक्रिया कहा और दोनों गेंदबाज अपनी अपनी बसों की ओर चल पड़े।

इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें दिखाया गया है कि स्टेडियम में बुमराह और शाहीन दोनों एक-दूसरे की ओर चल रहे हैं और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज भारतीय तेज गेंदबाज को एक बच्चे के पिता बनने की बधाई देने के लिए एक विशेष उपहार दे रहा है।

शाहीन को बुमराह से यह कहते हुए सुना जाता है, ‘भाई बहुत बहुत मुबारक हो। ये तेरे शहजादे के लिए है ये छोटा सा गिफ्ट। अल्लाह उसको हमेशा खुश रखे और नया बुमराह बने। शुभकामनाएं। माशा अल्लाह।’ एक्स पर शाहीन के हावभाव को स्वीकार करते हुए, बुमराह ने कहा, ‘खूबसूरत, मैं और मेरा परिवार इस प्यार से अभिभूत हैं। हमेशा शुभकामनाएं।’

वार्ता
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment