INDvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत पर योगी-शाह से लेकर अखिलेश यादव तक ने यूं दी बधाई
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबला सोमवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे में खेला गया। विराट और राहुल के शानदार नाबाद शतक के बाद कुलदीप यादव के शानदार पांच विकेट की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया।
![]() |
हालांकि इस दिन भी बारिश हो गई और बारिश के बाद शाम 4:40 बजे से मैच शुरू हुआ। रिजर्व डे पर पाकिस्तान पर अपना आक्रमण फिर से शुरू करते हुए भारत 356/2 के विशाल स्कोर पर पहुंच गया, जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर है।
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक के बाद स्टार गेंटबाज कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत को जीत मिली है। एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।
सीएम योगी ने दी बधाई: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''एशिया कप 2023 में आज शानदार व ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी टीम का अभिनंदन! जय हिंद!''
एशिया कप 2023 में आज शानदार व ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी टीम का अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 11, 2023
जय हिंद!
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा-"WellDone, Team Bharat! आज भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 सुपर-4 के क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध जीत हासिल की। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के मैचों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं।"
WellDone, Team Bharat!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 11, 2023
आज भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 सुपर-4 के क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध जीत हासिल की।
शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के मैचों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं।@BCCI… pic.twitter.com/2FsQyscQ1I
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.''
Congratulations to the Indian cricket team for winning the Asia Cup match against Pakistan.
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2023
Our players displayed a commendable performance in every aspect of the game. Best wishes to them for upcoming matches.#INDvsPAK pic.twitter.com/B5u7nDrWs5
सौरभ भारद्वाज ने टीम इंडिया को बधाई दीआप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस जीत पर टीम इंडिया को बधाई।
Congratulation Team India https://t.co/XcEfnP4B0z
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 11, 2023
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
Superb batting & bowling. Well done team India!!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 11, 2023
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा, ''एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए Team India को बधाई. विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों ने 356/2 का विशाल स्कोर बनाया। कुलदीप यादव ने महज 25 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।''
संक्षिप्त स्कोर :
भारत ने 50 ओवर में 356/2 (विराट कोहली 122 नाबाद, केएल राहुल 111 नाबाद, रोहित शर्मा 56, शुबमन गिल 58, शादाब खान 1-71, शाहीन शाह अफरीदी 1-79) ने पाकिस्तान को 32 ओवर में 128 रन पर हरा दिया। फखर ज़मान 27; कुलदीप यादव 5-25, शार्दुल ठाकुर 1-16) 228 रनों से
| Tweet![]() |