भारतीय दृष्टिबाधित महिलाओं ने जीता क्रिकेट खिताब

Last Updated 27 Aug 2023 06:46:48 AM IST

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने शनिवार को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ (IBSA) के 2023 विश्व खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।


भारतीय दृष्टिबाधित महिलाएं क्रिकेट खिताब के साथ खुशी की मुद्रा में।

भारत ने वर्षाबाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 114 रन पर रोकने के बाद 42 रन का संशोधित लक्ष्य चार ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय महिलाओं ने इस अविस्मरणीय टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीतकर प्रशंसकों के दिल भी जीते।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते पहला मैच खेलकर इब्सा विश्व खेलों में दृष्टिबाधित क्रिकेट की शुरुआत की। यह विश्व खेलों का पहला फाइनल था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर अंतिम मुकाबला जीता।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में पहला विकेट खो दिया।

फाइनल का दबाव महसूस करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और पावरप्ले में 29 रन जोड़े। भारत ने आठवें और नौवें ओवर में दो विकेट चटकाये और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/3 हो गया। इसके बाद सी लुईस और सी वेबेक ने 54 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया।

भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर खेल में वापसी की और केवल तीन ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 109/8 पर रोक दिया। अंत में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में 114/8 रन ही बना सकी। भारत ने 42 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। भारतीय महिलाएं कभी भी खराब लय में नहीं दिखीं और टीम ने केवल 3.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

वार्ता
बर्मिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment