क्रिकेट एशिया कप के लिए वर्मा के माथे पर लगा"तिलक"
चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को एशिया कप के लिए टीम में चयन कर सबको चौंका दिया है।
![]() Tilak Verma |
हालांकि अभी हाल ही में सपन्न हुई वेस्ट इंडीज के साथ वन डे सीरीज में तिलक वर्मा ने जो प्रदर्शन किया था उसकी तारीफ़ सबने की थी, लेकिन उनका इण्डिया की वन डे टीम में इतनी जल्दी चयन हो जाएगा, शायद उनको भी इसकी उम्मीद नहीं होगी।
मुंबई इंडियन की टीम से खेलने वाले तिलक वर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में भी बढ़िया रहा। भारत की धरती पर खेले गए आईपीएल मैचों के बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज की धरती पर जो जलवा दिखाया ,शायद उसी का उन्हें इनाम मिला है। हालांकि अभी भी इण्डिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम में शामिल होने के लिए अपने प्रदर्शन से चयन कमेटी का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
मसलन पृथ्वी शा ,ऋतुराज गायकवाड़ , देवदत्त पल्लीकल ,रिंकु सिंह जैसे और भी कई खिलाडी हैं जो टीम में शामिल होने का दम रखते हैं। एशिया कप के लिए हालंकि के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है, लेकिन नंबर चार पर तिलक को शायद खेलने का मौक़ा, इसलिए मिल सकता है क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वैसे तिलक वर्मा को जितनी जल्दी भारत की वन डे टीम में जगह दे गई है, अगर उन्होंने प्रदर्शन भी ठीक से कर दिया तो उनके समकक्ष खड़े कई खिलाड़ियों को बहुत दिनों तक इंडियन टीम में शामिल होने का इन्तजार करना पड़ सकता है।
| Tweet![]() |