टल सकती है व्यापार समझौता वार्ता के लिए अमेरिकी टीम की 25 अगस्त की भारत यात्रा

Last Updated 17 Aug 2025 11:04:28 AM IST

प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की खातिर अगले दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आने वाली अमेरिकी टीम की यह यात्रा बाद की तारीख के लिए स्थगित होने की संभावना है।


टल सकती है व्यापार समझौता वार्ता के लिए अमेरिकी टीम की 25 अगस्त की भारत यात्रा

प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है और छठे दौर की वार्ता के लिए एक अमेरिकी टीम भारत आने वाली है।

छठे दौर की वार्ता 25-29 अगस्त तक निर्धारित है।

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘इस यात्रा का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित होने की संभावना है।’’

बैठक का स्थगित होना या पुनर्निर्धारित होना इस मायने में अहम है कि अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम शुल्क लगाने की घोषणा की है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment