IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से पराजित कर पंजाब किंग्स को बाहर किया

Last Updated 20 May 2023 06:52:02 AM IST

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से पराजित कर आईपीएल के प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है।


धर्मशाला : अर्धशतक पूरा करने पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को बधाई देते शिमरोन हेत्माएर।

शुक्रवार को खेले गये मैच के बाद राजस्थान ने अपने सभी लीग मुकाबले खेल लिये और उसके पास 14 मैचों में सात जीत से 14 अंक है। यह टीम इस समय पांचवें स्थान पर है। उसका अंतिम चार में पहुंचना बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। दूसरी ओर इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम बाहर हो गयी है। दिल्ली और हैदराबाद की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाये। जवाब में राजस्थान ने दो गेंदों के शेष रहते छह विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स की पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 50 और देवदत्त पडिक्कल ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेत्माएतर ने 46 रन का योगदान किया।

इससे पहले सैम कुरेन की नाबाद 49 रन की पारी के अलावा पांचवें विकेट के लिए जितेश शर्मा (44) के साथ 44 गेंद में 64 और छठे विकेट के लिए शाहरुख खान (नाबाद 41) के साथ 37 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने  पांच विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पंजाब की टीम सातवें ओवर में 50 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी लेकिन इन तीनों की बेखौफ बल्लेबाजी से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। टीम ने आखिरी दो ओवर में 46 रन बटोरे। इंग्लैंड के हरफनमौला कुरेन ने 31 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि जितेश ने 28 गेंद की पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाये।

शाहरुख ने 23 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। राजस्थान के लिए नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली। बोल्ट ने पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह (दो रन) को आउट कर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलायी। इसके बाद कप्तान शिखर धवन (17) और अथर्व तायडे (19) ने लगातार बाउंड्री लगाकर दूसरे ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ 16 और तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ तीसरे ओवर में 12 रन ठोक दिये। दोनों की 21 गेंद में 36 रन की साझेदारी को सत्र का दूसरा मैच खेल रहे सैनी ने तायडे को आउट कर तोड़ा। इसके बाद बोल्ट और जम्पा ने अगले दो ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च किया जिससे धवन पर रन गति बढाने का दबाव बढा।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : पडिक्कल)

पंजाब किंग्स :
प्रभसिमरन सिंह का एंव बो बोल्ट     02
शिखर धवन पगबाधा जम्पा     17
अथर्व तायडे का पडिक्कल बो सैनी     19
लियाम लि¨वगस्टोन बो सैनी     09
सैम कुरेन नाबाद     49
जितेश शर्मा का स्थानापन्न (डी फरेरा) बो सैनी     44
शाहरुख खान नाबाद     41
अतिरिक्त :      06
 कुल :  (20 ओवर में पांच विकेट पर)     187
गेंदबाजी :   बोल्ट 4-0-35-1, संदीप  4-0-46-0,  सैनी 4-0-40-3, एडम   4-0-26-1,  चहल 4-0-40-0

राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जायसवाल का सब्स रिषी बो एलिस    50
जोस बटलर पगबाधा बो रबाडा    00
देवदत्त पडिक्कल का बरार बो अर्शदीप    51
संजू सैमसन का सब्स रिषी बो राहुल चाहर    02
शिमरोन हेत्माएर का धवन बो कुरेन    46
रियान पराग का अथर्व बो रबाडा    20
ध्रुव जुरेल नाबाद    10
ट्रेंट बोल्ट नाबाद    01
अतिरिक्त :      09
कुल :  (19.4 ओवर में छह विकेट पर)     189
गेंदबाजी :   कुरेन 4-0-46-1,  रबाडा 4-0-40-2, अर्शदीप  4-0-40-1,  एलिस 4-0-34-1,  चाहर 3.4-0-28-1

भाषा
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment