1st T20I : भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया, मावी झटके 4 विकेट

Last Updated 04 Jan 2023 06:59:55 AM IST

दीपक हुड्डा (23 गेंद में नाबाद 41 रन) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद पदार्पण कर रहे शिवम मावी के चार विकेट से युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की।


भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी एक्शन में।

हुड्डा और अक्षर पटेल (20 गेंद में नाबाद 31 रन) की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गई।

मावी ने चार ओवर में  महज 22 रन खर्च कर चार सफलता हासिल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उमरान मलिक ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन हुड्डा ने 23 गेंद में एक चौका चार छक्के जबकि और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा टीम की वापसी कराई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने 27 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़ित पारी से मैच में टीम की उम्मीदों को बनाए रखा। वा¨नदु हसरंगा (10 गेंद में 21) और चमिका करुणारत्ने (16 में नाबाद 23 रन) ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 13 रन चाहिए के लेकिन अक्षर ने छक्का खाने के बाद भी गेंद पर अपना नियंतण्रबनाए रखा और टीम को दो रन से जीत दिला दी। भारत के लिए इशान किशन ने 29 गेंद में 37 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में 29 रन की उपयोगी पारियां खेली।

लक्ष्य का बचाव करते हुए मावी ने अपने शुरुआती दो ओवर में पथुम निसंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट कर शानदार आगाज किया। निसंका एक रन बनाकर बोल्ड हुए तो वही धनंजय की आठ रन की पारी को संजू सैमसन से कैच कर खत्म किया। चरिथ असलंका (12) ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ सातवें ओवर में छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में उमरान मलिक (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर इशान ने उनका शानदार कैच पकड़ा। अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये हषर्ल पटेल (41 रन पर दो विकेट) ने कुसल मेंडिस (28) की पारी का अंत किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में भानुका राजपक्षे (10) को हार्दिक के हाथों कैच कराया। 11वें ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 68 रन था।

श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने अक्षर के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का जड़ा तो वहीं हसरंगा ने चहल की लगातार गेंदों में दो छक्के जड़कर जरूरी रनगति को कम किया। चहल के इस ओवर में 17 रन बने। पांड्या ने 15वें ओवर में गेंद मावी को थमाई और उन्होंने  हसरंगा की 10 गेंद में 21 रन की पारी को खत्म कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। शनाका ने दूसरे छोर से हषर्ल और फिर उमरान के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन जम्मू कश्मीर के गेंदबाज ने 27 गेंद में 45 रन की उनकी पारी को अंत कर भारत की उम्मीदों को मजबूत किया। मावी ने अपने आखिरी ओवर में तीक्षणा को आउट कर चौथी सफलता हासिल की।

श्रीलंका को दो ओवर में 29 रन चाहिए थे और हषर्ल के ओवर में करूणारत्ने ने छक्का जड़कर 16 रन बटोरे। आखिरी ओवर में अक्षर के सामने 13 रन का बचाव करने की चुनौती थी लेकिन करुणारत्ने ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर रोमांच बढा दिया। टीम को आखिरी तीन गेंद में पांच रन चाहिए थे लेकिन अक्षर ने धैर्य नहीं खोया।

स्कोर बोर्ड
भारत -
इशान किशन का. धनंजय बो. हसरंगा     37
शुभमन गिल पगबाधा बो. तीक्षणा     07
सूर्यकुमार यादव का. राजपक्षे बो. करुणारत्ने     07
संजू सैमसन का. मदुशंका बो. धनंजय     05
हार्दिक पांड्या का. मेंडिस बो. मदुशंका     29
दीपक हुड्डा (नाबाद)    41
अक्षर पटेल (नाबाद)    31
अतिरिक्त -    05
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)     162
विकेटपतन - 1/27, 2/38, 3/46, 4/77, 5/94
गेंदबाजी - रजिता 4-0-47-0, मदुशंका 4-0-35-1, तीक्षणा 4-0-29-1 करुणारत्ने    3-0-22-1, धनंजय 1-0-6-1, हसरंगा 4-0-22-1

श्रीलंका -
पथुम निसंका बो. शिवम मावी     01
कुसल मेंडिस का. सैमसन बो. हषर्ल     28
धनंजय डिसिल्वा का. सैमसन बो. मावी     08
चरिथ असलंका का. इशान बो. उमरान     12
भानुका राजपक्षे का. हार्दिक बो. हषर्ल     10
दासून शनाका का. चहल बो. उमरान     45
व¨नदु हसरंगा का. हार्दिक बो. शिवम मावी     21
चमिका करुणारत्ने (नाबाद)    23
तीक्षणा का. सूर्यकुमार बो. शिवम मावी     01
कासुन रजिता  रन आउट     05
दिलशान मदुशंका रन आउट     00
अतिरिक्त -     06
कुल - (20 ओवर में सभी आउट)     160
विकेटपतन - 1/12, 2/24, 3/47, 4/51, 5/68, 6/108, 7/129, 8/132, 9/159
गेंदबाजी - हार्दिक 3-0-12-0, शिवम मावी  4-0-22-4, उमरान 4-0-27-2, चहल 2-0-26-0, हर्षल 4-0-41-2, अक्षर 3-0-31-0

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment