पहला टी20 : भारत ने श्रीलंका को 163 रनों का दिया लक्ष्य

Last Updated 03 Jan 2023 09:03:04 PM IST

दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 163 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए।


पहला टी20 : भारत ने श्रीलंका को 163 रनों का दिया लक्ष्य

श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षाणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 41 रन बनाए। इस दौरान, गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (7) जल्द ही पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, अगले ओवर में संजू सैमसन (5) भी डी सिल्वा की गेंद पर बड़ी हिट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए। इस तरह भारत ने 6.5 ओवर में 46 रन पर तीन विकेट खो दिए। इस बीच, पांचवें स्थान पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ईशान ने 22 गेंदों में 31 रन की साझेदारी की। लेकिन तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 37 रन बनाकर हसरंगा के शिकार बने, जिससे भारत को 10.3 ओवर में 77 रन पर चौथा झटका लगा।

जल्द ही भारत को कप्तान हार्दिक (29) के रूप में पांचवां झटका लगा, क्योंकि वह मदुशंका की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इस तरह 15 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट पर 101 रन बनाए। आखिरी पांच ओवर में दीपक हुड्डा (एक चौका और चार छक्के की मदद से 23 गेंदों में 41 रन नाबाद) और अक्षर पटेल (तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंदों में 31 रन नाबाद) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की। इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने छक्के और चौके की बरसात कर दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए।

अब श्रीलंका को जीतने के लिए 163 रनों की आवश्यकता होगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment