विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी : केएल राहुल

Last Updated 13 Dec 2022 10:12:04 AM IST

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने सोमवार को कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी।


चटगांव : भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण करते बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और भारतीय कप्तान केएल राहुल।

भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है। ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं।

वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिए अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार आस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीतने होंगे। भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है और दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 64 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

राहुल ने ट्रॉफी के अनावरण के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा। हमें पता है कि हम कहां हैं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना है।’ उन्होंने कहा, ‘हर दिन और हर सत्र में हम आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है।’ सत्र की आखिरी विश्व टेस्ट चैंपयनशिप जून 2023 में लंदन में होगी।

राहुल ने कहा, ‘हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे। हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है। हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा।’

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है लेकिन राहुल इसे लापरवाही के साथ बल्लेबाजी नहीं मानते। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है। वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया। क्रिकेट बदल रहा है और इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जाएगा।’

कप्तान रोहित शर्मा की चोट के बारे में उन्होंने कहा, ‘रोहित हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान है। टीम को उसकी कमी खलेगी लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी उबरकर दूसरे टेस्ट में वापसी करेगा।’

भाषा
चटगांव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment