टी20 विश्व कप : बांग्लादेश पर शानदार जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल में

Last Updated 06 Nov 2022 01:34:19 PM IST

शाहीन शाह अफरीदी (22 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजों के उपयोगी प्रदर्शन से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रविवार को सुपर 12 के अपने अंतिम ग्रुप दो मुकाबले में पांच विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


बांग्लादेश पर शानदार जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल में

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बनाकर सेमीफाइनल में जाने वाली जीत हासिल की। शाहीन शाह अफरीदी को उनकी मैच विजयी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 32, कप्तान बाबर आजम ने 25, मोहम्मद हारिस ने 31 और शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाये। पाकिस्तान ने 11 गेंद शेष रहते जीत अपने नाम की।

इससे पहले नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ्रीका पर 13 रन की जीत ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का मार्ग प्रशस्त किया था।

आईएएनएस
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment