इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम
सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतक के बाद सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।
![]() ब्रिस्बेन : न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शानदार पारी के दौरान शॉट खेलते इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर। |
इंग्लैंड के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुरेन (26 रन पर दो विकेट) और वोक्स (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
ग्लेन फिलिप्स (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा कप्तान केन विलियमसन (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। इस जीत से ग्रुप एक में इंग्लैंड सहित तीन टीम के चार मैच में पांच अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड शीर्ष पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।
इंग्लैंड ने कप्तान बटलर (47 गेंद में 73 रन, सात चौके, दो छक्के) और हेल्स (40 गेंद में 52 रन, सात चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड को अपना पांचवां और अंतिम ग्रुप मैच चार नवम्बर को आयरलैंड से खेलना है जबकि इंग्लैंड की टीम इसके अगले दिन श्रीलंका से भिड़ेगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉन्वे (03) और फिन एलेन (16) के विकेट गंवा दिए। वोक्स के पारी के दूसरे ओवर में विकेटकीपर बटलर ने लेग साइड की ओर गोता लगाते हुए कॉन्वे का शानदार कैच लपका। एलेन भी पांचवें ओवर में कुरेन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल बैठे और स्टोक्स ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच लपका।
विलियमसन और श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच के शतक जड़ने वाले फिलिप्स ने इसके बाद पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट पर 40 रन बनाए। फिलिप्स चार रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब लियाम लि¨वगस्टोन की गेंद पर बटलर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। फिलिप्स को 15 रन के स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला। इस बार राशिद की गेंद पर मोईन अली कवर में उनका कैच नहीं पकड़ पाए।
फिलिप्स ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने वुड पर छक्का जड़ने के बाद 14वें ओवर में राशिद पर लगातार दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। फिलिप्स ने राशिद पर दो रन के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन हालांकि बेन स्टोक्स (10 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट र्थड मैन पर राशिद को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे।
न्यूजीलैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 57 रन की दरकार थी। वुड ने जेम्स नीशाम (06) को कुरेन के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया जबकि अगले ओवर में वोक्स की गेंद पर डेरिल मिशेल (03) भी लांग ऑन पर स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस जोर्डन के हाथों लपके गए। टीम को अंतिम तीन ओवर में 49 रन की जरूरत थी। फिलिप्स भी कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जोर्डन के हाथों लपके गए। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। मिशेल सेंटनर (नाबाद 16) और ईश सोढी (नाबाद 06) इसके बाद हार के अंतर को ही कम कर पाए। इससे पहले बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया।
स्कोर बोर्ड
इंग्लैंड -
जोस बटलर रन आउट 73
एलेक्स हेल्स स्टंप कॉन्वे बो. सेंटनर 52
मोईन अली का. बोल्ट बो. सोढी 05
लियाम लि¨वगस्टोन बो. लॉकी फग्यरुसन 20
हैरी ब्रूक का. एलेन बो. साउथी 07
बेन स्टोक्स पगबधा बो. फग्यरुसन 08
सैम कुरेन (नाबाद) 06
डेविड मलान (नाबाद) 03
अतिरिक्त - 05
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर) 179
विकेटपतन - 1/81, 2/108, 3/153, 4/160, 5/162, 6/176
गेंदबाजी - बोल्ट 4-0-40-0, साउथी 4-0-43-1, सेंटनर 4-0-25-1, फग्यरुसन 4-0-45-2, ईश सोढी 4-0-23- 1
न्यूजीलैंड -
फिन एलेन का. स्टोक्स बो. कुरेन 16
डेवोन कॉन्वे का. बटलर बो. वोक्स 03
केन विलियमसन का. राशिद बो. स्टोक्स 40
ग्लेन फिलिप्स का. स्थानापन्न बो. कुरेन 62
जेम्स नीशाम का. कुरेन बो. वुड 06
डेरिल मिशेल का. स्थानापन्न बो. वोक्स 03
मिशेन सेंटनर (नाबाद) 16
ईश सोढी (नाबाद) 06
अतिरिक्त - 07
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर) 159
विकेटपतन - 1/8, 2/28, 3/119, 4/126, 5/131, 6/135 गेंदबाजी - मोईन 1-0-4-0, वोक्स 4-0-33-2, राशिद 4-0-33-0, कुरेन 4-0-26-2, वुड 3-0-25-1, लि¨वगस्टोन 3-0-26-0, स्टोक्स 1-0-10-1
| Tweet![]() |