INDvsPAK, T20 WC: बारिश की आशंका पर रोहित शर्मा ने कहा- टॉस थोड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है

Last Updated 22 Oct 2022 03:48:37 PM IST

भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के महामुकाबले के लिए तैयार हो रहा है लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।


ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेलबर्न में 80 फीसदी बारिश की आशंका है और यह आशंका शाम के समय है जब मैच होना है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का महसूस करना है कि जब मैच बारिश से प्रभावित हो तो टॉस का महžव कुछ बढ़ जाता है।

रोहित ने कहा, "यदि आप ऐसी स्थिति को देंखें तो टॉस का महžव बढ़ जाता है। मैं कुछ समय से मेलबर्न के मौसम के बारे में सुन रहा हूं और यह बदलता दिखाई दे रहा है। जब मैं सुबह सोकर उठा और होटल के कमरे के परदे हटाए तो आसमान पर बादल दिखाई दे रहे थे लेकिन अब कुछ धूप दिखाई दे रही है।"

भारतीय कप्तान ने मैच से पूर्व कॉन्फ्रेंस में कहा, "आप वास्तव में नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है। हम आज एक अच्छा नेट सत्र करेंगे, वापस होटल जाएंगे, आराम करेंगे और कल के लिए तैयार होंगे।"

रोहित ने कहा, "यदि स्थिति के अनुसार यह छोटा मैच होता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। काफी खिलाड़ियों ने इस तरह के मैच पहले भी खेले हैं और वे जानते हैं कि ऐसी स्थिति में खुद को कैसे तैयार किया जाता है। जब आप 40 ओवर के मैच की तैयारी कर रहे हों और अचानक पता चले कि यह 20 ओवर का मैच हो गया है, 10-10 ओवर या फिर पांच-पांच ओवर।"

उन्होंने कहा, "हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितम्बर में नागपुर में ऐसा मैच खेला था जो आठ-आठ ओवर का था। हम यहां पूरी तैयारी के साथ आये हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि यह 40 ओवर का मैच होगा।"

आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment