टी-20 विश्व कप का ग्रुप बी मैच : स्कॉटलैंड ने विंडीज को हराकर किया उलटफेर

Last Updated 18 Oct 2022 08:58:01 AM IST

स्कॉटलैंड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को यहां वर्षा से बाधित टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में दो बार के चैंपियन वेस्ट इंडीज को 42 रन से हराकर उलटफेर किया।


होर्बाट : वेस्ट इंडीज के ओपनर काइल मायर्स को आउट करने पर जश्न मनाते स्कॉटलैंड के खिलाड़ी।

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से की 53 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 66 रन की पारी से पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
स्कॉटलैंड ने इसके बाद टी-20 विश्व कप के इतिहास में दो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्ट इंडीज को 18.3 ओवर में सिर्फ 118 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की। वेस्ट इंडीज को सुपर 12 चरण में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए अब बुधवार को जिम्बाब्वे को हर हाल में हराना होगा। दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन की अगुआई वाली टीम को सुपर 12 चरण में जगह बनाने के लिए अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड को हराना होगा।
बेरिंगटन ने कहा, ‘हमें उतने टी-20 मैच खेलने को नहीं मिले जितने हम चाहते थे लेकिन हमने 50 ओवरों का काफी क्रिकेट खेला है। यह उस कौशल को छोटे प्रारूप में दिखाने से जुड़ा है।’ अपने स्पिनरों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने महत्वपूर्ण क्षणों में हमारे लिए शानदार काम किया। वॉट ने अच्छी शुरुआत की और वह हमेशा महत्वपूर्ण विकेट लेते हैं। लीस्क ने भी लगातार चार ओवर काफी अच्छी तरह डाले।’ बारिश के कारण 20 मिनट के ब्रेक ने भी स्कॉटलैंड की राह आसान कर दी क्योंकि बेवेरिव ओवल में परिस्थितियां धीमी हो गईं। बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने गेंदबाजी का आगाज किया और चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आफ स्पिनर मार्क लीस्क ने भी 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए। धीमे हालात के बीच 161 रन का लक्ष्य वेस्ट इंडीज के लिए काफी बड़ा साबित हुआ क्योंकि टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई नहीं थी और टीम को बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की कमी खली।

सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 13 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाकर वेस्ट इंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई। मुन्से ने हालांकि तीसरे ओवर में डीप मिडविकेट पर मायर्स का कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। दूसरे ओपनर ब्रेंडन किंग भी 15 गेंद में 17 रन बनाने के बाद पावर प्ले के भीतर पैवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज की टीम कभी नहीं उबर पाईं।
ऑफ स्पिनर लीस्क ने इसके बाद कप्तान पूरन को आउट करके वेस्ट इंडीज की परेशानी बढ़ाई। टीम का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट पर 69 रन था। जेसन होल्डर ने 33 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 38 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। इससे पहले मुन्से ने स्कॉटलैंड को तेज शुरुआत दिलाई जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बनाए। बारिश के कारण 20 मिनट के ब्रेक टीम की लय टूट गई।  
आयरलैंड ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए। कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े लेकिन जिम्बाब्वे के स्पिनरों ने इन्हें आउट करके आयरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भाषा
होबार्ट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment