टी-20 विश्व कप : रजा ने दिलाई जिम्बाब्वे को विजयी शुरुआत

Last Updated 18 Oct 2022 08:54:47 AM IST

जिम्बाब्वे ने सकिंदर रजा (82 रन, एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और ब्लेसिंग मुजरबजानी (23/3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को टी-20 विश्व कप 2022 के पहले दौर में सोमवार को 31 रन से मात दी।


होर्बाट : मैच विजयी पारी के दौरान अर्धशतक जमाने पर सकिंदर रजा।

जिम्बाब्वे ने ग्रुप-बी एक अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 175 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में आयरलैंड 143 रन ही बना सकी।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रेजिस चकबवा को पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।

क्रेग इरविन और वेस्ले माधेवेरे ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन दोनों ही 37 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजा ने इसके बाद 48 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों के साथ 82 रन बनाए। इसके अलावा शॉन विलियम्स ने 12 रन, मिल्टन शुम्बा ने 16 रन जबकि ल्यूक जॉन्ग्वे ने 20 रन का योगदान दिया।

आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने तीन विकेट लिए जबकि मार्क एडेयर और सिमी सिंह को दो-दो विकेट हासिल हुए।

वार्ता
होबार्ट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment