इंग्लैंड में 23 साल बाद सीरीज जीतने के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम
पहले मैच में शानदार जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले दूसरे महिला वनडे मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर ब्रिटिश धरती पर 23 साल बाद पहली सीरीज जीतने का प्रयास करेगी।
![]() इंग्लैंड में 23 साल बाद सीरीज जीतने के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम |
टी-20 सीरीज में 1-2 से हार झेलने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके होव में रविवार को खेले गए पहले वनडे में सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड को अपनी कुछ सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है लेकिन पहले मैच में भारत हर विभाग में उससे बेहतर नजर आया और वह अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। भारत ने 1999 में वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।
तब अंजुम चोपड़ा ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। यह झूलन गोस्वामी की विदाई सीरीज भी है। भारत को इसके बाद जून 2023 तक कोई वनडे मैच नहीं खेलना है।
झूलन के नाम पर सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है और उन्होंने पहले मैच में 10 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया था।
पहले मैच में भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ने 99 गेंदों में 91 रन की शानदार पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी अर्धशतक लगाया।
कप्तान हरमनप्रीत ने नाबाद 74 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
भारतीय कप्तान मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन के अलावा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा से भी बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी।
| Tweet![]() |