लखनऊ में मिचेल जॉनसन के होटल के कमरे में मिला सांप

Last Updated 20 Sep 2022 01:11:57 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन को यहां अपने होटल के कमरे में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे के पास एक सांप देखा, जिसके बाद होटल अधिकारियों को सूचित किया गया।


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन

वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए भारत में रह रहे पूर्व बाएं हाथ के सीमर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सांप की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कोई भी जानता है कि यह किस प्रकार का सांप है। यह मेरे कमरे के दरवाजे के पास मिला है।"

40 साल के जॉनसन ने 2015 में 73 टेस्ट और 153 मैचों में क्रमश : 313 और 239 विकेट लेने के बाद 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जैक्स कैलिस की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल के लिए खेल रहे हैं।

एक अन्य पोस्ट में, जॉनसन ने लिखा, "इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी अनिश्चित है कि यह वास्तव में क्या है। लखनऊ, भारत में अब तक दिलचस्प प्रवास।"



लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने पूर्व स्टार खिलाड़ियों को एक बैनर तले एक साथ ला दिया है। इंडिया कैपिटल का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉनसन ने शनिवार को गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को आउट किया, लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलियाई ने तीन ओवर में 1/22 के आंकड़े के साथ तेजी से वापसी करते हुए मैच को तीन विकेट से जीत लिया।

इंडिया कैपिटल्स का अगला मैच बुधवार को यहां भीलवाड़ा किंग्स से होगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment