अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत से पाकिस्तान फाइनल में

Last Updated 08 Sep 2022 11:23:02 AM IST

शादाब खान के हरफनमौला खेल और दबाव के क्षणों में नसीम शाह (चार गेंद में नाबाद 14 रन) के दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के सुपर 4 मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया।


दुबई : अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते शादाब खान।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लेने के बाद 26 गेंद में 36 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने इफ्तिखार अहमद (30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की अहम साझेदारी की।  
पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत से अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम भी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। 11 सितम्बर को खेले जाने वाले फाइनल में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। कम स्कोर वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। अफगानिस्तान ने भी इस लक्ष्य के बचाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन जबकि अफगानिस्तान को एक विकेट की जरूरत थी। 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने फजलहक फारुरी (31 रन पर तीन विकेट) की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम को एक विकेट की यादगार जीत दिला दी। अफगानिस्तान के लिए फारूकी और फरीद अहमद ने तीन-तीन जबकि राशिद खान ने दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया।

स्कोर बोर्ड
अफगानिस्तान -
हजरतउल्लाह जजई बो. हसनैन     21
रहमानउल्लाह गुरबाज बो. रउफ     17
इब्राहिम जदरान का. रिजवान बो. रउफ     35
करीम जनत का. जमां बो. नवाज     15
नजीबउल्लाह जदरान का. जमां बो. शादाब     10
मोहम्मद नबी बो. नसीम    00
अजमजउल्लाह ओमरजाई (नाबाद)    10
राशिद खान (नाबाद)    18
अतिरिक्त -     03
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     129
विकेटपतन - 1/36, 2/43, 3/78, 4/91, 5/91, 6/104
गेंदबाजी - नसीम 4-0-19-1, हसनैन 4-0-34-1, रउफ हैरिस 4-0-26-1, मोहम्मद नवाज 4-0-23-1, शादाब खान 4-0-27-1
पाकिस्तान -
मोहम्मद रिजवान पगबाधा बो. राशिद     20
बाबर आजम पगबाधा बो. फारुकी     00
फखर जमां रन आउट (नजीबुल्लाह)     05
इफ्तिखार अहमद का. इब्राहिम बो. फरीद     36
शादाब खान का. ओमरजाई बो. राशिद     30
मोहम्मद नवाज पगबाधा बो. फारुकी     04
आसिफ अली का. जनत बो. फरीद     16
खुशदिल शाह बो. फारुकी    01
हारिस रउफ बो. फरीद     00
नसीम शाह (नाबाद)    14
मोहम्मद हसनैन (नाबाद0    00
अतिरिक्त -     05
कुल - (19.2 ओवर में नौ विकेट पर)     131
विकेटपतन - 1/1, 2/18, 3/45, 4/87, 5/97, 6/105, 7/109, 8/110, 9/118
गेंदबाजी - फजलहक फारुकी 3.2-0-31-3, मुजीबुर रहमान    4-0-12-0, फरीद, 4-0-31-3, राशिद खान 4-0-25-2, मोहम्मद नबी 3-0-22-0, ओमरजाई 1-0-6-0

भाषा
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment