एशिया कप : श्रीलंका की अफगानिस्तान पर 4 विकेट से रोमांचक जीत
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में जीत के बाद श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी हारी हुई बाजी जीत ली।
![]() श्रीलंका की अफगानिस्तान पर चार विकेट से रोमांचक जीत |
एशिया कप के सुपर फोर के पहले मैच में श्रीलंका के यह मुकाबला चार विकेट से जीता। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।
श्रीलंका के लिए ओपनर पाथुम निसांका ने 35 और कुसाल मेंडिस ने 36 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत की। बाद में दानुष्का गुनातिलके ने 33 और फिर भानुका राजापक्षे ने 31 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इससे पहले अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के जड़ित 84 रन की अर्धशतकीय पारी और इब्राहिम जदरान (40 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। गुरबाज के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी धीमी हो गयी। इन दोनों के अलावा नजीबुल्लाह जदरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन का योगदान दिया। गुरबाज 16वें ओवर में आउट हुए और टीम अंतिम पांच ओवरों में पांच विकेट गंवाकर केवल 37 रन ही जोड़ सकी।
अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (13 रन) का विकेट पांचवें ओवर में गंवा दिया था जिन्हें दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया। फिर गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 64 गेंद में 93 रन की भागीदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढाया। पर असिथा फर्नाडो ने गुरबाज को अपना शिकार बनाया जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 139 रन था। गुरबाज ने महीश तीक्ष्णा पर दो और फर्नाडो, वानिंदु हसारंगा डिसिल्वा, दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने पर एक एक छक्के जमाये। इब्राहिम जदरान ने 38 गेंद में दो चौके और एक छक्का जड़ा।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : गुरबाज)
अफगानिस्तान :
हजरतुल्लाह जजाई बो मधुशंका 13
रहमतुल्लाह गुरबाज का हसरंगा बो असिता 84
इब्राहिम जादरान का असिता बो मधुशंका 40
नजीबुल्लाह जादरान रनआउट 17
मोहम्मद नबी का एंड बो थीकक्षणा 01
रशीद खान रनआउट 09
करीम जन्नत नाबाद 00
अतिरिक्त : 11
कुल (20 ओवर में छह विकेट पर) 175
विकेटपतन : 1/46, 2/139, 3/151, 4/166, 5/166, 6/175
गेंदबाजी : महीश तीक्षणा 4-0-29-2, असिता फर्नांडो 4-0-34-1, दिलशान मधुशंका 4-0-37-2, वानिंदु हसरंगा 4-0-23-0, चमिका करुनारत्ने 2-0-29-0, दासुन शनाका 2-0-22-0
श्रीलंका :
पाथुम निसांका का गुरबाज बो मुजीब 35
कुसाल मेंडिस का इब्राहिम बो नवीन 36
चरित असालांका बो नबी 08
दानुष्का गुनातिलके बो रशीद 33
दासुन शनाका का नजीबुल्लाह बो मुजीब 10
भानुका राजापक्षे बो नवीन 31
वानिंदु हसरंगा नाबाद 16
चमिका करुनारत्ने नाबाद 05
अतिरिक्त : 05
कुल (19.1 ओवर में छह विकेट पर) 179
विकेट पतन : 1/62, 2/80, 3/94, 4/119, 5/151, 6/174
गेंदबाजी : फजलहक फारूकी 3.1-0-34-0, मुजीब उर रहमान 4-0-30-2, नवीन उल हक 4-0-40-2, रशीद खान 4-0-39-1, मोहम्मद नबी 4-0-34-1
| Tweet![]() |