ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मार्श टखने की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ शेष वनडे से बाहर

Last Updated 30 Aug 2022 02:14:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श टखने में सूजन के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ शेष दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं।


मिचेल मार्श (फाइल फोटो)

टीम में मार्श की जगह विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 28 अगस्त को पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी थी। विश्व कप सुपर लीग सीरीज का दूसरा मैच इसी स्थल पर बुधवार को खेला जाएगा।

मार्श का शेष दो वनडे से बाहर होना टीम के लिए एक झटका हो सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा है कि मार्श अक्टूबर-नवम्बर के विश्व कप से पहले अगले महीने होने वाले भारत के टी 20 दौरे से पहले फिट हो जाएंगे।

30 वर्षीय मार्श ने 28 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की जीत में छह ओवर डाले थे और 22 रन देकर एक विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में जीत से 10 अंक हासिल किये थे और शेष दो मैचों में जीत आरोन फिंच की टीम को तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा देगी।

विश्व कप सुपर लीग में आठ शीर्ष देशों को 2023 विश्व कप में स्वत: प्रवेश मिल जाएगा जबकि निचले पांच स्थान का फैसला विश्व कप क्वालीफायर के जरिये होगा।

आईएएनएस
टाउंसविल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment