सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, हारिस रउफ की मुराद पूरी करने का वीडियो हुआ वायरल
Last Updated 30 Aug 2022 02:19:59 PM IST
भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को एक ऑटोग्राफ्ड जर्सी देने की पहल को प्रशंसकों ने सराहा है और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
![]() विराट कोहली |
एशिया कप में भारत की अपने उद्घाटन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद विराट ने यह जर्सी राउफ को भेंट की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही इस घटना का वीडियो पोस्ट किया, यह तुरंत ही वायरल हो गया।
विराट को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत के बाद 28 वर्षीय तेज गेंदबाज से बातचीत करते देखा गया जिसके बाद विराट ने जर्सी पर हस्ताक्षर किये और इसे तेज गेंदबाज को गिफ्ट किया।
The match may be over but moments like these shine bright ✨
| Tweet![]() |