विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की
Last Updated 30 Aug 2022 11:07:14 AM IST
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने यहां एशिया कप में पाकिस्तान पर टीम की पांच विकेट से जीत के बाद विरोधी टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की।
![]() भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपनी जर्सी पर हस्ताक्षर करते हुए। |
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली राउफ को अपनी जर्सी भेंट करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद रविवार की रात खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया। कोहली ने मैच में 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी जिसमें हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों को अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते देखा गया था।
कोहली ने मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ संक्षिप्त बातचीत की थी।
| Tweet![]() |