भारत ने विंडीज से सीरीज जीती, चौथे टी-20 में भारत 59 रन से विजयी

Last Updated 07 Aug 2022 07:12:01 AM IST

भारत ने अपने सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के महत्वपूर्ण योगदान से वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में शनिवार को 59 रन से जीत दर्ज करते हुए 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है।


अर्शदीप ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज के तीन विकेट चटकाए

भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गयी।

गेंदबाजी में अर्शदीप ने तीन विकेट लिये। इससे पहले व्भारत ने टॉस हारने के बाद तेज शुरुआत करते हुए 4.4 ओवर में ही 53 रन ठोक डाले।

कप्तान रोहित शर्मा ने मा 16 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 33 रन कीआतिशी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाये। दीपक हुड्डा ने 21 और ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में छह चौकों के सहारे 44 रन, संजू सैमसन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये।

स्कोर बोर्ड

भारत :  
रोहित शर्मा बो हुसैन     33
सूर्यकुमार यादव पगबाधा जोसेफ     24
दीपक हुड्डा का किंग बो जोसेफ     21
ऋषभ पंत का ड्रेक्स बो मैकॉय    44
संजू सैमसन नाबाद     30
दिनेश कार्तिेक बो मैकॉय     06
अक्षर पटेल नाबाद     20
अतिरिक्त :     13
कुल : (20 ओवर में पांच विकेट पर) :     191

गेंदबाजी : हुसैन 4-0-28-1, ड्रेक्स 4-0-31-0, मैकॉय 4-0-66-2, जोसेफ 4-0-29-2, होल्डर 4-0-33-0

वेस्टइंडीज :  
ब्रेंडन किंग का एंड बो आवेश    13
काइल मेयर्स का हुड्डा बो अक्षर    14
डेन थॉमस का हुड्डा बो आवेश    01
निकोलस पूरन रनआउट    24
रोवमैन पॉवेल का हुड्डा बो अक्षर    24
शिमरोन हेत्माएर बो बिश्नोई    19
जैसन होल्डर का सैमसन बो अर्शदीप    13
हकील हुसैन का सूर्यकुमार बो बिश्नोइ    03
डोमिनिक ड्रेक्स बो अर्शदीप    05
अल्जारी जोसेफ नाबाद    06
आबेद मैकॉय बो अर्शदीप    02
अतिरिक्त :     08
कुल : (19.1 ओवर में सभी आउट) :     132
गेंदबाजी : भुवनेश्वर 3-0-21-0, आवेश   4-0-17-2, अक्षर  पटेल 4-0-48-2, अर्शदीप 3.1-0-12-3, रवि बिश्नोई 4-0-27-2, हुड्डा 1-0-4-0
 

वार्ता
लॉडरहिल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment