INDvsWI 4th T20I: विंडीज से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

Last Updated 06 Aug 2022 10:48:45 AM IST

भारत लगातार दो दिन होने वाले चौथे और पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज जीतने और इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।


टीम इंडिया

शनिवार और रविवार को होने वाले इन मैचों में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी नजर होगी जिनके लिए टी-20 वि कप की टीम में जगह बनाना मुश्किल बनता जा रहा है।
भारत अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और वह अमेरिकी दर्शकों के सामने आखिरी दो मैच जीतकर इसे अपने नाम करना चाहेगा। भारत की वर्तमान टीम में जिस एक खिलाड़ी पर सभी की नजर टिकी रहेगी वह श्रेयस अय्यर है। दीपक हुड्डा ने मौकों का अच्छा फायदा उठाया है और ऐसे में मध्यक्रम में अय्यर के लिए जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है।
एशिया कप के लिए केएल राहुल और विराट कोहली की टीम में वापसी तय है और ऐसे में अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में शून्य, 11 और 24 रन बनाए हैं और वह तेज गेंदबाजों की उठती गेंदों के सामने असहज नजर आते हैं। जब से राहुल द्रविड़ कोच बने हैं तब से किसी भी खिलाड़ी को पर्याप्त मौके मिले हैं लेकिन अय्यर के मामले में वह वनडे की तरह टी-20 में अच्छी फॉर्म बनाकर नहीं रख पाए।
द्रविड़ ने पिछले ढाई महीनों में अय्यर को नौ टी-20 मैचों में मौका दिया लेकिन पहले 10 ओवरों में खेलने का मौका मिलने के बावजूद वह एक बार भी अर्धशतक नहीं बना पाए। अगर अय्यर को आखिरी दो मैचों में मौका मिलता है तो उनके पास बड़ा स्कोर बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। पिछले मैच में अपने बेहतरीन शॉट से सभी को हैरान करने वाले सूर्यकुमार यादव को इस बार शीर्ष क्रम में अपने कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिल सकता है। तीसरे मैच में रोहित को पीठ दर्द के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी थी। तीन दिन के विश्राम के बाद वह खेलने के लिए तैयार होंगे।

रोहित जहां अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी गौर करेंगे वही निगाहें ऋषभ पंत पर भी टिकी रहेंगी जो अपने शॉट से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। आवेश खान पिछले दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन टीम प्रबंधन के पास उनको बनाए रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हषर्ल पटेल अभी पसली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव को सीरीज में मैच खेलने के लिए मिलता है या नहीं।
 

भाषा
फोर्ट लॉडरहिल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment