तीन दिन दबाव बनाने के बाद हमने मैच से पकड़ छोड़ दी : बुमराह

Last Updated 06 Jul 2022 04:46:40 AM IST

भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के हाथों पांचवें टेस्ट में मिली हार के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजों की नाकामी पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पहले तीन दिन दबाव बनाने के बाद उन्होंने मैच पर से पकड़ छोड़ दी।


बर्मिघम : सीरीज बराबर रहने के बाद विजेता ट्रॉकी के साथ बेन स्टोक्स और बुमराह।

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया। मेजबान ने 378 रन का लक्ष्य हासिल किया जो टेस्ट क्रिकेट में उसके लिए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके मिली जीत है।
बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है कि तीन दिन अच्छा खेलने के बावजूद यह संभव है। हम कल अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और वहीं से मैच हमारी जद से निकल गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह अगर मगर तो हमेशा रहेगा। पहले मैच में बारिश नहीं हुई होती तो हम सीरीज जीत जाते। लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेला।’
बुमराह ने पहली पारी में शतक बनाने वाले ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पंत और जडेजा ने जवाबी हमले से हमें मैच में लौटाया। हमने मैच पर दबाव बना लिया था।’

उन्होंने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी का उन्होंने पूरा मजा लिया। उन्होंने कहा, ‘यह मैंने तय नहीं किया था। मुझे जिम्मेदारियां पसंद है। यह अच्छी चुनौती थी और टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है और शानदार अनुभव भी।’ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट को खेलने का तरीका बदल रही है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह से खिलाड़ियों के खेलने पर मेरा काम आसान हो जाता है। ड्रेसिंग रूम में स्पष्टता होने पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है।’

भाषा
बर्मिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment